मिर्ज़ापुर
सेम्फोर्ड स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन

मिर्जापुर। सेम्फोर्ड स्कूल की नटवा शाखा में आज 06-09-2025 को ग्रैंडपेरेंट्स डे का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विवेक बरनवाल और निर्देशिका शिप्रा बरनवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी। बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी का स्वागत पुष्पगुच्छ और टीका लगाकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा ने स्वागत भाषण में दादा-दादी और नाना-नानी के बच्चों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सबसे महत्वपूर्ण मार्गदर्शक बताया। बच्चों ने इस अवसर पर दादा-दादी एवं नाना-नानी के सम्मान में मनमोहक नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिससे सभी उपस्थितजन मंत्रमुग्ध हो गए।विद्यालय निदेशक विवेक बरनवाल ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी परिवार के अहम सदस्य होते हैं।
वे बच्चों को प्रेम, ज्ञान और सांस्कृतिक विरासत प्रदान करते हैं। साथ ही वे सुरक्षा और भावनात्मक समर्थन का स्रोत भी होते हैं, और जीवन के मूल्यों व परंपराओं को सिखाकर बच्चों के समग्र विकास में योगदान देते हैं।
कार्यक्रम के अंत में उप-प्रधानाचार्या रेखा श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया और बच्चों को संदेश दिया कि दादा-दादी और नाना-नानी का सम्मान हमेशा बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर मंजरी खरे और मुदिता खरे सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।