वाराणसी
धान के खेत में मिला युवक का शव, भाई ने जताई हत्या की आशंका
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव में गुरुवार सुबह धान के खेत में पानी से भरे खड़ंजे के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रेलवे लाइन से लगभग 100 मीटर दूर पाया गया।
मृतक की पहचान उगापुर निवासी सूबेदार पांडेय के 35 वर्षीय पुत्र राकेश पांडेय के रूप में हुई। राकेश का घर रेलवे लाइन से 500 मीटर की दूरी पर है और वह रोजाना सुबह मार्कंडेय महादेव धाम स्नान और दर्शन के लिए जाते थे। 27 अगस्त की सुबह भी वह घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि राकेश शराब के आदी थे और उनकी शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि नशे की हालत में गिरने से उनकी मौत हुई हो सकती है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि मृतक के भाई वीरेंद्र पांडेय ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले परिवार को एक हत्या के आरोपी से जान से मारने की धमकी मिली थी। वीरेंद्र पांडेय का आरोप है कि राकेश की हत्या कर शव खेत में फेंका गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा।
