गाजीपुर
ट्रक के धक्के से बाइक सवार का दाहिना पैर घुटने के नीचे चकनाचूर, वाराणसी रेफर
नंदगंज (गाजीपुर)। जिले के नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ के पास बुधवार की शाम 4 बजे ट्रक ने आगे जा रहे बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार का दाहिना पैर घुटने के नीचे चकनाचूर हो गया। परिजन घायल को वाराणसी ले गए। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ के पास शादियाबाद रोड पर बुधवार की शाम करीब 4 बजे श्रीगंज निवासी अशोक यादव (45 वर्ष) पुत्र शंकर यादव एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर बाइक से अपने घर श्रीगंज जा रहे थे। उनके पीछे शादियाबाद की तरफ से एक ट्रक भी आ रहा था। तभी शादियाबाद मोड़ से कुछ पहले दर्जनों टोटो वालों के पटरी कवर करके खड़ा हो जाने से मार्ग संकरा हो गया। जैसे ही बाइक चालक धीमे हुए, पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे बाइक सहित वह ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक का अगला चक्का अशोक के दाहिने पैर पर चढ़ गया, जिससे घुटने के नीचे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
आसपास के लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान घायल के परिजन भी आ गए। डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर परिजन घायल अशोक को वाराणसी ले गए। पुलिस ने घटना स्थल से ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। घायल अशोक यादव स्वयं भी ट्रक चालक हैं।
घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि यहां ई-टोटो चालक अवैध स्टैंड बनाकर पचासों टोटो खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं, दुकानदारों ने बताया कि पुलिस को कई बार लिखित और मौखिक रूप से जानकारी दी गई कि दुकान के सामने व पटरी पर खड़े टोटो मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रक कब्जे में है और तहरीर अभी नहीं मिली है।
