गाजीपुर
राधा कृष्ण मंदिर में हरितालिका तीज पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जमानियां (गाजीपुर)। हरितालिका तीज का पर्व मंगलवार को जमानियां स्टेशन बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ मंदिर में जुटी और सभी ने पारंपरिक परिधान में भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी चंद्रभूषण महाराज ने व्रती महिलाओं को हरितालिका तीज की कथा सुनाई और इसके महत्व की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह व्रत विवाहित महिलाओं के लिए दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि तथा अविवाहित कन्याओं के लिए मनचाहा वर प्राप्त करने में विशेष फलदायी है। पूजा-अर्चना के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत-भजन गाए और सामूहिक कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर परिसर को फूल-मालाओं और रोशनी से सजाया गया था। शिव-पार्वती की झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। धार्मिक उत्साह और आस्था के बीच तीज का उल्लास देर शाम तक मंदिर परिसर में बना रहा।