गाजीपुर
यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान

जमानियां (गाजीपुर)। साधन सहकारी समिति बघरी में यूरिया खाद का वितरण किया गया, फिर भी अन्नदाता परेशान हैं। पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। समिति सचिव ने बताया कि 240 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया है, लेकिन इतने खाद से किसानों का काम नहीं चलेगा। अभी कम से कम 1000 बोरी यूरिया खाद और आवश्यक है, जो आने पर वितरण की जाएगी।
यूरिया खाद 270 रुपये प्रति बोरी में वितरण किया गया। किसानों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें मात्र एक बोरी यूरिया खाद ही मिली। किसानों को खाद वितरण की जानकारी होते ही सुबह दो बजे से ही बघरी समिति पर लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह होते-होते लगभग 200 से 250 किसानों की लंबी लाइन लग गई थी।
यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों को केवल एक बोरी ही दी जा सकी। समिति सचिव संदीप कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन में और खाद आने वाली है और आते ही इसका वितरण किया जाएगा।