गाजीपुर
झंडारोहण के बाद घर जा रहे डॉक्टर की नहर में मिली लाश
गाजीपुर। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल में तैनात डॉक्टर अनुपम पल्लव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद डॉक्टर घर जा रहे थे, तभी उनकी लाश जमानिया बड़ी नहर में मिली।
घटना की जानकारी के अनुसार, डॉक्टर अनुपम पल्लव स्वतंत्रता दिवस पर अस्पताल पहुंचे और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ झंडारोहण में हिस्सा लिया। इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए स्कूटी से रवाना हुए। कुछ ही दूरी पर जमानिया बड़ी नहर के पानी में उनका एक हाथ दिखाई दिया। पास में उनकी स्कूटी भी खड़ी मिली।
सूचना पाकर जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वर्तमान में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय आनंद ने बताया कि मामला संज्ञान में है और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।
