चन्दौली
मुगलसराय के फल-सब्जी व्यापारियों ने स्थायी मंडी को लेकर जताया रोष

मुगलसराय (चंदौली)। फल सब्जी व्यवसाई वेलफेयर एसोसिएशन मुगलसराय की अहम बैठक महेंद्र प्रसाद सोनकर के आढ़त पर सम्पन्न हुई। बैठक में स्थायी फल-सब्जी मंडी की लंबे समय से लंबित मांग पर गहन चर्चा हुई। संगठन ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से मंडी के निर्माण की मांग की जा रही है। इस दौरान कई बार पत्रक और विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है, जबकि मंडी का निर्माण आज तक शुरू नहीं हो सका।
व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि मंडी न बनने से उन्हें रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लंबे इंतजार और ठोस कार्रवाई न होने से व्यवसायियों में गहरा रोष है। बैठक में महेंद्र प्रसाद सोनकर, मोहन प्रसाद सोनकर, मनोज जायसवाल, बजरंगी सोनकर, अशोक सोनकर, राजकुमार सोनकर, राजेंद्र प्रसाद सोनकर, पप्पू सोनकर, अमरनाथ सोनकर, गुल्लू सरदार सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में जल्द से जल्द स्थायी मंडी के निर्माण की मांग की और चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।