वाराणसी
रेस्टोरेंट में देह व्यापार और हुक्का बार का भंडाफोड़, संचालक-मैनेजर गिरफ्तार

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर (सगुनहा) में एक रेस्टोरेंट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार और हुक्का बार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार देर शाम एसओजी-2 की टीम ने किराए के मकान में संचालित अंशिका रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 6 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा। सभी युवक-युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया, लेकिन रेस्टोरेंट के संचालक सर्वेश सिंह और मैनेजर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। दोनों खटौरा बड़ागांव के रहने वाले सगे भाई हैं।
छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/4/5/6/7 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है और आरोपियों के बैंक खाते सीज करने के साथ उनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फूलपुर के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।