गाजीपुर
मनीष ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के लोटवा गांव निवासी और असम राइफल्स में तैनात मनीष दूबे ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में पहले ही दिन गोल्ड मेडल जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। टारगेट आर्चरी इवेंट में मनीष ने 900 में से 720 अंक अर्जित कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की।
मनीष दूबे के जमानिया नगर में प्रथम आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने अपने सभासद साथियों और पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के साथ जमानिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने मनीष को शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि युवाओं को मनीष दूबे से प्रेरणा लेनी चाहिए। एक जवान होते हुए भी उन्होंने विदेश में जाकर न केवल भारत बल्कि अपने गांव और तहसील का भी नाम रोशन किया। उन्होंने युवाओं को खेलकूद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा और ऊंचा हो।
कार्यक्रम में सभासद राहुल वर्मा, सभासद रोहित शर्मा और भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीत यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।