गाजीपुर
रोडवेज के धक्के से पूजा करने जा रही वृद्धा की मौत

नंदगंज (गाजीपुर)। वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर थाना क्षेत्र के सहेड़ी कट के पास किनारे खड़ी वृद्ध महिला को शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रोडवेज चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को थाने लेकर आई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आंकुशपुर गांव निवासी चंद्रावती देवी (60) पत्नी स्वर्गीय फेकू यादव शुक्रवार की सुबह डीह बाबा मंदिर पर पूजा करने के लिए जा रही थीं। वह सहेड़ी कट के पास खड़ी थीं, तभी वाराणसी से तेज रफ्तार से आ रही किदवई नगर डिपो की रोडवेज बस ने जोरदार धक्का मार दिया। फलस्वरूप मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो बेटियां और एक बेटा पवन यादव हैं, जो अमेरिका में इंजीनियर हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।