गाजीपुर
मोहम्मदाबाद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

पत्रकार हितों को लेकर हुई गंभीर चर्चा
गाजीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संगठन के तहसील अध्यक्ष रामविलास पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में पत्रकारों ने क्षेत्र में रिपोर्टिंग के दौरान उत्पन्न होने वाली दिक्कतों, प्रशासनिक असहयोग, सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं तथा पत्रकारों की गरिमा की रक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी। संगठन के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु एसोसिएशन हर स्तर पर आवाज उठाएगा और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर उचित समाधान की दिशा में कार्य करेगा।
इस बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, महामंत्री सोमदत्त कुशवाहा, संगठनमंत्री रेयाज अहमद, नरेंद्र राय, शाहनवाज अहमद, तौकीर खान, राहुल पटेल, वसीम रजा, खुर्शीद, नीरज, सतीश समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगे भी एकजुट होकर प्रयास करता रहेगा। संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी मजबूती ही देश की सच्ची तस्वीर है।