राष्ट्रीय
दूसरे चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 14 फरवरी को 55 सीटों पर होगा मतदान
लखनऊ| उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान आज (12 फरवरी) शाम छह बजे थम जाएगा। शाम 6 बजे के बाद कोई जनसभा, रोड शो नहीं हो सकेगी। बता दें, दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर सोमवार 14 फरवरी को मतदान होगा। इन 55 सीटों से सात सुरक्षित सीटें हैं।
सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर व बदायूं नौ जिलों की 55 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं व स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कीं। तो वहीं, दूसरे चरण में योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्ना और गुलाबो देवी के साथ बलदेव सिंह औलख और समाजवादी पार्टी की तरफ से रामपुर के सांसद आजम खान, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेता प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई है।
12 फरवरी की शाम दूसरे चरण के लिए प्रचार थमने के साथ इन नौ जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी। साथ ही शनिवार की शाम को छह बजे से ही इन सभी नौ जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी जाएंगी। यह दुकानें सोमवार 14 मार्च को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी।