चन्दौली
बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक घायल
चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली गांव में शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 17 वर्षीय फैजल अहमद बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
भागलपुर, बिहार निवासी फैजल अहमद अपनी रिश्तेदारी में नौदर गांव आया हुआ था। वह किसी काम से चहनियां आया था और वापस नौदर जा रहा था कि इसी दौरान रमौली गांव के पास विपरीत दिशा यानी धानापुर की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें फैजल सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। वहीं, ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
