गाजीपुर
रेयाज अहमद के पिता के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक, जयदेश परिवार ने व्यक्त की संवेदना
मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर)। जयदेश समाचार पत्र के पत्रकार रेयाज अहमद के पिता के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद मौके पर गाज़ीपुर से ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र मिश्रा, जिला विज्ञापन प्रभारी सुधाकर पांडे, तहसील मोहम्मदाबाद प्रभारी अंगद दूबे, कुंडेश्वर से संतोष गुप्ता, मोहम्मदाबाद से विज्ञापन प्रभारी संतोष गुप्ता, भांवरकोल से मुन्ना यादव सहित वरिष्ठ पत्रकार राज कपूर रावत और लालजी पांडे समेत कई पत्रकार उनके घर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की।
इसी दौरान जयदेश समाचार पत्र के एमडी आशुतोष जायसवाल और संपादक रामाश्रय सिंह ने दूरभाष के माध्यम से रेयाज अहमद एवं उनके परिवार से बातचीत कर हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि जयदेश परिवार इस कठिन समय में पूरी तरह से रेयाज अहमद और उनके परिवार के साथ खड़ा है।
