वायरल
PM Kisan Yojana : किसानों को फर्जी मैसेज और लिंक से बचने की चेतावनी

फर्जी APK एप डाउनलोड किया तो डेटा हैक का खतरा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि सोशल मीडिया, वॉट्सएप और SMS पर फर्जी मैसेज भेजकर किसानों से उनकी निजी जानकारी मांगी जा रही है। साइबर ठग इन फर्जी मैसेज में किश्त चेक करने या बोनस देने का लालच देकर आधार नंबर, बैंक खाता डिटेल्स और OTP तक मांग रहे हैं। जैसे ही किसान लिंक पर क्लिक कर OTP डालते हैं, ठग उनके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।
मंत्रालय ने साफ कहा है कि फर्जी लिंक या APK एप डाउनलोड करने से फोन हैक होने और डेटा चोरी का खतरा रहता है। किसान सिर्फ www.pmkisan.gov.in या @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल से ही योजना की जानकारी लें। योजना की लिस्ट चेक करने के लिए सरकारी वेबसाइट खोलें, फार्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची पर क्लिक करें, फिर राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज कर Get Report पर क्लिक करें। 20वीं किस्त के लिए e-KYC अनिवार्य है, जिसे OTP आधारित या CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से कराया जा सकता है।
आधार को बैंक खाते से लिंक रखें और IFSC कोड सही रखें। किसी भी कॉल, लिंक या मैसेज पर OTP, आधार नंबर या बैंक डिटेल्स शेयर न करें। यदि कोई फर्जी मैसेज मिले तो तुरंत PM-KISAN हेल्पलाइन 155261 या 011-24300606 पर शिकायत करें। मंत्रालय ने किसानों से कहा – सतर्क किसान ही सुरक्षित किसान हैं।