गाजीपुर
एक जनपद एक उत्पाद योजना के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 जुलाई को

गाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि साक्षात्कार 24 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, गाजीपुर में आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदन https://diupmsme.upsdc.gov.in एवं https://msme.up.gov.in वेबसाइट पर 20 जुलाई तक आमंत्रित किए गए थे। योजना के तहत प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की भी सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति स्वयं अथवा उनके पति या पत्नी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजीपुर में संपर्क करें।