Connect with us

वाराणसी

पीएम मोदी वाराणसी में करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज

Published

on

काशी के हर विधानसभा से आएंगे कार्यकर्ता

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को काशी दौरे पर आएंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी का यह एक दिवसीय वाराणसी दौरा रहेगा, जिसमें वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के कालिका धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा नेताओं ने उनके जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें मंच, पार्किंग, हैलीपेड और रास्तों को देखा गया। इस दौरान ग्रामीणों से भी संपर्क किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी संसदीय क्षेत्र के लोगों को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

जनसभा स्थल पर जेसीबी और ट्रैक्टर से जमीन समतल करने का कार्य शुरू हो चुका है। निरीक्षण के समय एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, महापौर अशोक कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी और सह प्रभारी संतोष सोला पुरकर मौजूद रहे।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में काशी के हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa