गाजीपुर
बरेसर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरेसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बरेसर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 83/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) BNS व 5L/6 पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त आदित्य कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। आरोपी आदित्य कुमार उर्फ गोलू पुत्र जय नारायण राम निवासी ग्राम फत्तेसराय, थाना बरेसर को फत्तेसराय पुलिया के पास से उपनिरीक्षक मोहम्मद रुस्तम खान व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी इसी मामले से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना बरेसर के उपनिरीक्षक मोहम्मद रुस्तम खान समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे अभियानों के माध्यम से जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है।