गाजीपुर
‘ऑपरेशन अंकुश’ : गाजीपुर पुलिस का कुख्यात अपराधियों पर ताबड़तोड़ शिकंजा जारी

गाजीपुर। जनपद पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन अंकुश’ के द्वितीय चरण में जिले के टॉप अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ दबिश दी गई। अपराधिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने मध्य रात्रि कमलेश उर्फ छांगुर यादव, कर्मवीर उर्फ सोनू सिंह, अरमान कुरेशी और खुर्शीद के ठिकानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दबिश दी और तलाशी अभियान चलाया।
अभियुक्त कमलेश उर्फ छांगुर यादव पर हत्या का प्रयास, गौवध, आर्म्स एक्ट, गिरोहबंदी, एससी-एसटी एक्ट, महामारी अधिनियम सहित 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कर्मवीर उर्फ सोनू सिंह पर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, गुण्डा और गैंगस्टर एक्ट के 28 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अरमान कुरेशी पर एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 13 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं खुर्शीद पर पाक्सो, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, गौवध, पशु क्रूरता समेत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
दबिश के दौरान पुलिस ने इनके परिजनों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में अपराध की किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन अंकुश के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह कार्यवाही जारी रहेगी।
जनपद पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में सराहना का माहौल है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना ही इस ऑपरेशन का उद्देश्य है।