गाजीपुर
बिजली संकट पर भड़की जनता, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। नगर की बिजली व्यवस्था को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। “टाउन विद्युत ग्रुप यूसुफपुर मोहम्मदाबाद” नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में 7071000049 नंबर से एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें नगर की मौजूदा हालात को लेकर नाराज़गी जाहिर की गई है।
वायरल पोस्ट में यह कहा गया कि नगर पालिका अध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधि नगरवासियों की समस्याओं से बेपरवाह हैं और दावत-समारोहों में व्यस्त नजर आते हैं, जबकि नगरवासी लगातार बिजली कटौती से परेशान हैं।
पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आयी। कुछ लोगों ने इस बात पर सहमति जताई, तो कुछ ने इस तरह की भाषा के प्रयोग पर अपनी हंसी जाहिर की।
यह पोस्ट कहीं न कहीं नगर की जनता की वर्तमान स्थिति और भावनाओं को उजागर कर रही है। बिजली आपूर्ति की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे छात्रों, व्यापारियों और आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जनता को उम्मीद है कि उनकी आवाज़ सुनी जाएगी और नगर की आधारभूत समस्याओं जैसे बिजली व्यवस्था पर जल्द सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।