खेल
हॉकी के 32 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे

वाराणसी में रक्षाबंधन के साथ खेल गतिविधियों की भी रौनक बढ़ गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वाराणसी संभाग की अंडर-14 और 17 बालिका हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर बीएचयू के एंफीथियेटर एस्ट्रोटर्फ पर जारी है। यहां 32 खिलाड़ी रोज चार घंटे तक तकनीकी प्रशिक्षण और पेनल्टी कॉर्नर की बारीकियां सीख रही हैं। शिविर 18 से 28 जुलाई तक चलेगा। अंडर-14 टीम का कोच सलीम और अंडर-17 टीम का कोच मनोज कुमार वर्मा को बनाया गया है।
अंडर-14 की टीम केवी मनौरी की है, जिसने संभागीय प्रतियोगिता का खिताब जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिफाई किया। अंडर-17 टीम का चयन ट्रायल के आधार पर हुआ। केवी बीएचयू के दो हॉकी खिलाड़ी निशांत यादव और मोहित इस समय लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निशांत ने 2022 और 2024 में केंद्रीय विद्यालय की टीम को पदक दिलाए थे।
इसी बीच बीएचयू साई सेंटर की तीन मुक्केबाज – गोरखपुर की खुशी तिवारी, गाजीपुर की चांदनी मौर्या और वाराणसी की मिट्ठी सिंह – सब जूनियर प्रादेशिक मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए 21 से 23 जुलाई तक मथुरा में प्रतिभा दिखाएंगी। वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए केवी बीएचयू की अंडर-14 और 17 बालक टीम पंजाब रवाना हो गई है। प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 21 से 25 जुलाई तक चलेगी।
क्रिकेट में सिगरा स्टेडियम पर फ्लड लाइट में खेले गए फाइनल में द क्रिकेट बॉय टीम ने स्टेडियम एकादश ए को चार विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच युवराज रहे, जिन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इसके अलावा, बीएचयू में ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम के तहत ओलंपियन ललित उपाध्याय और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने नशामुक्ति अभियान के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।
लखनऊ में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के 18 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते में 16 पदक हासिल किए। कोच ज्योति सिंह ने बताया कि विजेताओं को यूपी कराटे एसोसिएशन के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह ने सम्मानित किया।