गाजीपुर
डीसीएम ने बकरियों के झुंड को कुचला, नौ की मौत, पांच घायल

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुरतापुर खास गांव निवासी शिव बचन यादव की नौ बकरियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव बचन यादव रोज की तरह अपनी बकरियों को घास चराने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान मोहम्मदाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बकरियों के झुंड को रौंदते हुए भांवरकोल की ओर भाग निकली। दुर्घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद स्थानीय लेखपाल संतोष राय भी गांव पहुंचे और आर्थिक रूप से कमजोर शिव बचन यादव के नुकसान का आकलन किया।
ग्रामीणों ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।