Connect with us

गाजीपुर

शिव मंदिर पर भंडारे का हुआ आयोजन

Published

on

जखनियां (गाजीपुर)। श्रावण मास के पावन अवसर पर जखनियां शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। शिव मंदिर कमेटी एवं कांवरिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भंडारे में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना कर पुण्य लाभ अर्जित करते दिखे।

आयोजकों ने बताया कि शनिवार को विशेष ट्रेन से कांवरिया संघ के सैकड़ों श्रद्धालु बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए रवाना होंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण, सामाजिक समर्पण और आध्यात्मिक उन्नति है। यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समिति ने यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया है।

भंडारे के दौरान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक गुप्ता ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांवर यात्रा लोक कल्याण और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। यात्रा से व्यक्ति में सेवा, संयम और समर्पण की भावना विकसित होती है।

इस अवसर पर शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीपू गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश सोनकर, उपाध्यक्ष विजय वर्मा, संरक्षक सोनू जायसवाल, नागेंद्र यादव, राहुल चौरसिया, जयप्रकाश यादव, कृष्णानंद समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भंडारे के सफल आयोजन पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार जताया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa