गाजीपुर
थाना दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जनफरियाद

नंदगंज (गाजीपुर)। शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में थाना नंदगंज में फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतो का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। थाना नंदगंज में कुल 19 फरियादियों ने अपनी शिकायतें लिखित रूप में दीं, जिनमें से मौके पर ही 4 मामलों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट कहा कि गांव से जुड़ी किसी भी शिकायत के समाधान के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, थाना प्रभारी नंदगंज समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।