गाजीपुर
बारा गांव में शहीद अख्तर हुसैन को दी गई श्रद्धांजलि

गाजीपुर। 51वीं बटालियन सीआरपीएफ के वीर जवान शहीद हेड कांस्टेबल अख्तर हुसैन की शहादत दिवस पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बारा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। वर्ष 2006 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद अख्तर हुसैन की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के लोगों समेत सीआरपीएफ विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिक और परिजन उपस्थित रहे।
सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। विभागीय अधिकारियों ने शहीद की पत्नी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अधिकारियों ने कहा कि अख्तर हुसैन जैसे जांबाजों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देकर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से देशभक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा। गांववासियों ने भी शहीद के परिजनों के प्रति एकजुटता और सम्मान प्रकट किया।