गाजीपुर
दिलदारनगर पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ अभियुक्त को दबोचा

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ताजपुर कुर्रा यादव का डेरा, ग्राम ताजपुर कुर्रा के पास पहुंचे, जहां से बाबर खान (36 वर्ष) पुत्र अख्तर खान को धर दबोचा। गिरफ्तार हुआ अभियुक्त गाजीपुर जिले के थाना दिलदारनगर अंतर्गत ताजपुर कुर्रा गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल .9 MM और एक जिंदा कारतूस .9 MM बरामद हुआ।
इस संबंध में थाना दिलदारनगर पर मुकदमा संख्या 134/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल और कांस्टेबल संजय चौहान शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि शस्त्र रखने का कोई वैध लाइसेंस अभियुक्त के पास नहीं था। उसकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।