गाजीपुर
पति ने बिना तलाक दिए रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम बारा थाना गहमर की रहने वाली शीला देवी ने अपने पति रविन्द्र यादव के खिलाफ भावरकोल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में शीला देवी ने बताया कि उसकी शादी 2 मई 2004 को हिंदू रीति-रिवाज से रविन्द्र यादव से हुई थी और उनकी एक सात वर्षीय बेटी संध्या कुमारी भी है। आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। दूसरी पत्नी का नाम सीमा यादव है, जो ग्राम नसीरपुर कुसुम थाना नोनहरा जिला गाजीपुर की रहने वाली है। दोनों की शादी 15 अक्टूबर 2024 को सुहवल मंदिर में कराई गई।
शीला देवी ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मामले में पति के अलावा उसकी सास, ससुर, ननदोई देयादिन, ननद तथा दूसरी पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।