चन्दौली
सकलडीहा में सड़क पर बहते गंदे पानी से लोग बेहाल, एसडीएम से कार्रवाई की मांग

प्रधान और सचिव सहित सफाई कर्मी के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाली भड़ास
एसडीएम और बीडीओ को पत्रक देकर सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सकलडीहा (चंदौली)। विकास खंड का सबसे बड़ा ग्राम सभा सकलडीहा होने के बावजूद प्रधान सहित चिन्हित स्थानों पर ही साफ-सफाई होती है। बीते एक माह से नाबदान का गंदा पानी सड़क पर बहने से वार्ड नंबर 8 से 12 वार्ड के ग्रामीणों को सुबह-शाम समस्या हो रही है। शिकायत के बाद भी अधिकारी और प्रधान मौन साधे हुए हैं।
गुरुवार को सुबह गुरु पूर्णिमा का पर्व होने के बावजूद साफ-सफाई नहीं होने पर कस्बावासियों ने सचिव और सफाई कर्मी सहित प्रधान के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम से मिलकर समस्या का निदान कराए जाने की मांग की। एसडीएम ने बीडीओ को तत्काल समस्या दूर कराए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीपीआरओ को सफाई कर्मी और सचिव के खिलाफ पत्र लिखने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते एक साल पूर्व कस्बा में सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण के नाम पर लाखों रुपये सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। बरसात होने पर नाले से पानी की निकासी तो दूर, जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं वार्ड संख्या आठ से 12 के ग्रामीणों को जाने वाले मुख्य मार्ग पर गंदा नाबदान का पानी बीते एक माह से सड़क पर बह रहा है।
आने-जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं और ग्रामीण रिक्शा टाली से होकर जाने को मजबूर हैं। शिकायत के बाद भी सचिव और प्रधान अनजान बने हुए हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मी और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विरोध जताने वालों में बंसत, नासिर अली, अली अहमद, इकराम, दीपक केशरी, भोला, असरफ, जाकिर, असलम, हरखू, प्रदीप, जाबिर किशोर सहित अन्य कस्बावासी मौजूद रहे।