Connect with us

वाराणसी

राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Published

on

वाराणसी। राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम, इमली, पीपल, शीशम, अमरूद, चितवन, महुआ और जामुन सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वयंसेविका छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृज किशोर त्रिपाठी और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौम्या शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।

वृक्षारोपण के इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर शुभलक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ. कमलेश कुमार तिवारी, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. मृत्युंजय सिंह, श्री निरंजन पांडेय, दुर्गा, जूली सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेविका छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. त्रिपाठी ने बढ़ते ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरणीय चुनौतियों की पृष्ठभूमि में वृक्षारोपण जैसे अभियानों की आवश्यकता और महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौम्या शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना और रेंजर्स की छात्राओं के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa