वाराणसी
खेत की मेड़ काटने को लेकर विवाद, मुकदमा दर्ज

किसान ने तीन लोगों पर लगाया धमकी देने का आरोप
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में खेत की मेड़ काटने को लेकर विवाद सामने आया है। कोरी गांव के रहने वाले रवि शंकर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने अपने ही गांव के तीन लोगों पर आरोप लगाया है। आरोपी आनंद उर्फ मनोज सिंह, संजय उर्फ गोपाल सिंह और अंबुज सिंह छोटू हैं। शिकायत के अनुसार, ये लोग बार-बार उनके खेत की मेड़ काटते हैं।
पीड़ित का कहना है कि जब वह इन लोगों को मेड़ काटने से मना करते हैं, तो आरोपी गाली-गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading