गाजीपुर
पुलिस-प्रशासन ने मोहर्रम पर निकाला फ्लैग मार्च

गाजीपुर। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रविवार को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों, संभ्रांत नागरिकों और आमजन से संवाद स्थापित किया और मोहर्रम पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस के मार्गों में किसी प्रकार की अड़चन न रहे, इसके लिए प्रशासन ने ताजियादारों और स्थानीय लोगों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
यातायात पुलिस को पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। जुलूसों के दौरान भीड़ नियंत्रण, असामाजिक तत्वों की निगरानी और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ड्रोन कैमरों तथा सीसीटीवी से सभी संवेदनशील स्थानों की लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।