गाजीपुर
स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की तिथि बढ़ी

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। कॉलेज प्रशासन ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 6 जुलाई 2025 तक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 6 जुलाई कर दिया गया है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले समर्थ पोर्टल (https://vbspuadm.samarth.edu.in/) पर पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद परीक्षा शुल्क भी कॉलेज की वेबसाइट (www.pgcghazipur.ac.in) के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा।
प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान हेतु विद्यार्थी कार्यालय समय में कॉलेज कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं अथवा वेबसाइट पर प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर पर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र डाउनलोड, परीक्षा परिणाम तथा काउंसलिंग से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं समय-समय पर महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।