Connect with us

गाजीपुर

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क

Published

on

गाजीपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कांवड़ यात्रियों की भीड़ और उनके सकुशल जलाभिषेक को सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शनिवार को जनपद के प्रसिद्ध महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ियों की यात्रा को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों एवं कांवड़ियों के आवागमन वाले रास्तों पर लटके हुए तथा जर्जर तारों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए।

इसके अलावा, उन्होंने मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल तथा सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सीमित समय में उपयोग और शहर में भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन जैसे विषयों पर अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की। जिलाधिकारी ने भी भीड़भाड़ वाले स्थलों पर ‘खोया-पाया’ शिविर लगाने तथा महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

प्रशासन की यह पहल श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page