मऊ
अंतर्राष्ट्रीय इकोनॉमिक एक्सपर्ट्स की टीम ने घोसी में चलाया सर्वे

तैयार होगी विकास की नई रुपरेखा
मऊ। घोसी लोकसभा के सतत विकास की दिशा में एक अहम पहल करते हुए सांसद राजीव राय ने आर्थिक विकास से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम को आमंत्रित किया। इस टीम का उद्देश्य घोसी क्षेत्र की जमीनी चुनौतियों, बुनियादी ज़रूरतों, निवेश की संभावनाओं और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की संभावनाओं का मूल्यांकन करना रहा।
विशेषज्ञों की इस टीम ने सांसद के साथ मिलकर खैराबाद, मुस्लिम इंटर कॉलेज और डीएस ग्राउंड कोपागंज सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने आम नागरिकों से सीधी बातचीत की और उद्यमियों से उनकी समस्याएं जानीं।
यह संवाद एक व्यापक सर्वे अभियान का हिस्सा रहा, जिसमें जनता के सुझावों और ज़रूरतों के आधार पर क्षेत्रीय विकास की संभावित रूपरेखा तैयार की जाएगी।
यह रूपरेखा न केवल घोसी में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि इस क्षेत्र को एक उभरते आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक ठोस कदम साबित होगी।
लगातार नवाचारों और प्रयासों के साथ सांसद राजीव राय के नेतृत्व में घोसी लोकसभा विकास की नई राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है। यह ताजा पहल निश्चित रूप से क्षेत्र के आर्थिक भविष्य को नई दिशा देने में सहायक बनेगी।