गाजीपुर
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से हड़कंप

रेस्टोरेंट और मिठाई दुकानों से लिए गए नमूने
गाजीपुर। जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने अचानक छापेमारी कर खाद्य मानकों की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने बारा गांव की सात मिठाई की दुकानों और भदौरा बस स्टैंड स्थित अनिका फैमिली रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।
छापेमारी के दौरान अनिका रेस्टोरेंट से पनीर मसाला का नमूना एकत्र किया गया। कुल आठ प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और मौके से फरार हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में खौफ देखा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि अगली कार्रवाई और भी सख्त हो सकती है।