चन्दौली
“बदलते परिवेश में बदल रहा है नगर पंचायत तालाब की रूपरेखा” – दिनेश
चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत के तालाब के सौंदर्यीकरण पर नगर पंचायत ने अपनी कमर कस ली है। विगत वर्षों पूर्व जहां नगर पंचायत तालाब पर कूड़े का अंबार हुआ करता था और पानी में गंदगी पाई जाती थी, वहीं अब नगर पंचायत घाटों के सौंदर्यीकरण पर जोर दे रही है।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के तालाब के चारों घाटों पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। नगर पंचायत के चारों तरफ घाटों के किनारे वृक्षारोपण एवं सुंदर-सुंदर फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं, जो घाटों की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। नगर पंचायत में जितने भी कबाड़ थे, उनका उपयोग कर घाटों को सजाने का कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत के दो घाटों पर ‘आई लव सैयदराजा’ के साथ अनेक प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए हैं।
तालाब के चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था करने का कार्य चल रहा है। तालाब के तीन तरफ के घाटों को रेलिंग लगाकर वृक्षारोपण किया गया है। नगर में कहीं भी पार्क की व्यवस्था नहीं है, इसलिए तालाब को एक सुंदर पार्क के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। मानसून आने पर तालाब के किनारे-किनारे और भी पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जो पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में सहायक होंगे। तालाब पर बना ओपन जिम तालाब की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
अध्यक्ष श्रीमती आभा जायसवाल ने बताया कि तालाब के तीन तरफ घाटों का निर्माण पहले ही हो चुका था, अब हाल ही में चौथी तरफ का घाट भी बनकर तैयार हो गया है। अब तालाब के चारों तरफ के घाट पूर्ण रूप से तैयार हैं। नगर पंचायत के तालाब की तरह ही मां कामाख्या मंदिर के तालाब को भी सुंदर बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसके घाटों की सीढ़ियाँ बनाई जा रही हैं। बहुत जल्द ही लोहिया नगर का तालाब भी एक सुंदर तालाब के रूप में दिखाई देगा।
नवयुवक जन सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि तालाब के चारों तरफ बने घाट व लगाए गए फूल-पौधे तालाब की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। तालाब के दोनों ओर लगाए गए पेड़-पौधे व कबाड़ से बनी सजावटी चीजों का पूरा श्रेय अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार जी को जाता है, जिनके अथक प्रयासों से नगर पंचायत के तालाब की सुंदरता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से नगर के विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में उनकी माताजी सभासद हैं और वार्ड के विकास में नाली एवं सड़क का कार्य शुरू हो गया है, जो जल्द ही कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा और जल निकासी की समस्या समाप्त हो जाएगी। सभासद संतोष जायसवाल ने बताया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और नगर में चारों तरफ हराभरा करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसका पूरा श्रेय विधायक सुशील सिंह, अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को जाता है।
