वाराणसी
पाकिस्तान दौरे के हर बार बाद काशी क्यों गयी ज्योति मल्होत्रा ?

नई दिल्ली/वाराणसी। हिसार की जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जल्द ही NIA वाराणसी लाने की तैयारी कर रही है। एजेंसी को जांच में हैरान करने वाले ट्रेंड मिले हैं ज्योति जब भी पाकिस्तान गयी, या तो उससे पहले या तुरंत बाद वह काशी पहुंची। इन यात्राओं के वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर अपलोड किया है।
2022 से अब तक ज्योति चार बार पाकिस्तान गयी। पहली बार करतारपुर कॉरिडोर के ज़रिए पाकिस्तान पहुंचने के बाद वह अक्टूबर 2022 में वाराणसी आयी थी और वहां से घाटों, साड़ियों के शोरूम और मुस्लिम इलाकों की वीडियो पोस्ट की। 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दो महीने बाद उसने फिर काशी की यात्रा की और 9 दिसंबर को वाराणसी पहुंची। 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी, उस ट्रेन में ज्योति सफर कर रही थी। उसने ट्रेन के पायलट केबिन तक का वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
2025 की शुरुआत में भी ज्योति वाराणसी में रही और कई धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का दौरा किया। इसके तुरंत बाद वह कश्मीर गयी और फिर पाकिस्तान। मार्च में बनायी गई इन यात्राओं के वीडियो भी यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।
जांच एजेंसियों को शक है कि ये वीडियोज महज ट्रैवल कंटेंट नहीं, बल्कि किसी मकसद से बनाये गये हो सकते हैं। क्या वह किसी निर्देश पर कार्य कर रही थी? क्या वीडियो के ज़रिए संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचाई गईं? यह जांच का केंद्र बिंदु है।
NIA यह भी पता लगा रही है कि ज्योति ने जिन होटल्स में स्टे किया, वहां की तस्वीरें क्यों पोस्ट कीं। उसने जनवरी 2025 में पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर की डल झील और लद्दाख की पैंगॉन्ग झील तक की लोकेशन्स कवर कीं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उसने एक वीडियो जारी कर कहा कि जो आतंकियों की मदद करता है, वह भारतीय नहीं हो सकता।
ज्योति फिलहाल हिसार की सेंट्रल जेल के बैरक नंबर दो में है। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इससे पहले 9 दिन की रिमांड में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की। अब फिर से रिमांड की तैयारी हो रही है।
एक और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में वह बार-बार गयी और ‘अस्सलाम वालेकुम’ कहकर बातचीत करती थी। एक गेस्ट हाउस के मैनेजर ने उसकी पहचान की और रिकॉर्ड के अनुसार वह 4 से 7 अक्टूबर, 2022 तक वहां ठहरी थी।
ज्योति के संपर्क में आए यूट्यूबर ‘यात्री डॉक्टर’ यानी नवांकुर चौधरी भी एजेंसियों के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के दूतावास के निमंत्रण पर जाने वाले नवांकुर फिलहाल आयरलैंड में हैं। उनके भारत लौटते ही उनसे भी पूछताछ की जाएगी। नवांकुर ने ज्योति के साथ बने चार वीडियो डिलीट कर दिए हैं और सफाई दी है कि वह केवल उनकी फैन थी।
हिसार पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ज्योति को एसेट के रूप में डेवलप कर रही थी और उसकी ट्रिप्स स्पॉन्सर्ड थीं। इसी एंगल से अब जांच गहराई में जा रही है।