मऊ
हत्या के मामले में 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। मऊ जिले की मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक हत्या के मामले में फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रविवार को रेलवे स्टेशन मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्वी छोर पर स्थित चहारदीवारी कट वाले रास्ते के पास मुखबिर की सूचना पर की गई।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त संजय कुमार, गालिबपुर निवासी है, जो मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र का ही रहने वाला है। उस पर आरोप है कि 8/9 मार्च 2025 की रात उसने पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपनी सौतेली दादी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था।
पुलिस ने इस मामले में संजय कुमार के खिलाफ मु.अ.सं. 112/2025, धारा 103 व 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई को मुहम्मदाबाद पुलिस की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक गुप्ता और कांस्टेबल रोहित कुमार यादव शामिल रहे।
