गाजीपुर
नंदगंज रेलवे स्टेशन की डिजिटल घड़ी दो दिन बाद फिर खराब, यात्री परेशान

गाजीपुर। जिले के नंदगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी डिजिटल घड़ी पुनः खराब हो गई है, जिससे यात्रियों को ट्रेन के आने का सही समय पता नहीं चल पा रहा है। करीब एक पखवारे पहले ठीक कर लगाई गई यह घड़ी अब दो दिन के अंदर फिर से खराब होकर शोपीस बन गई है।
प्रतिदिन स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से डिजिटल घड़ी खराब पड़ी थी। अधिकारियों ने इसे ठीक करवा कर वापस लगाया था, लेकिन अब यह फिर से काम नहीं कर रही है। इस कारण यात्रियों को ट्रेन के आने से पहले सही जानकारी नहीं मिल पाती, जबकि पहले पांच मिनट पहले ट्रेन के आने की घोषणा भी होती थी।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि इस समस्या की जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और मिस्त्री आने पर इसे ठीक कराया जाएगा। फिलहाल, यात्रियों को एक-दूसरे से पूछ-पूछ कर ही समय का अंदाजा लगाना पड़ रहा है, जिससे परेशानी हो रही है। यात्री उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही डिजिटल घड़ी और एलाउंसमेंट सिस्टम ठीक होकर ट्रेन यात्रा सुगम बनेगी।