गाजीपुर
बलदेव श्रीधर नर्सिंग इंस्टीट्यूट में लैंप लाइटिंग सेरेमनी संपन्न

छात्र-छात्राओं ने ली सेवा और समर्पण की शपथ
गाजीपुर। भंवरहा, पांडेयपुर राधे स्थित बलदेव श्रीधर नर्सिंग इंस्टीट्यूट, बिरनो में शनिवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में जीएनएम एवं एएनएम पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन के प्रति सेवा, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज गाजीपुर, एवं सहायक प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार पांडेय उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश से गौरव मिश्रा ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने की, जबकि संचालन संस्था के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में डॉ. अमित प्रकाश, जयप्रकाश, सनी सिंह, विवेकानंद पांडेय सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस पावन अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर नर्सिंग सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के महत्व, अनुशासन, करुणा एवं समर्पण की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।