वाराणसी
25 साल की सेवा के बाद मैना पाठक की सेवानिवृत्ति, भावुक हुआ माहौल

वाराणसी। सरहरी गांव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 25 साल से कार्यरत एएनएम मैना पाठक सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ (समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) श्वेता चौधरी द्वारा एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में शहरी ग्राम प्रधान राजेंद्र पटेल, छितौनी ग्राम प्रधान विजय जायसवाल सहित गांव के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही आशा बहनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी ने मैना सिंह को अंगवस्त्र, उपहार भेंट कर माला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
समारोह के दौरान माहौल अत्यंत भावुक हो गया। सभी ने मैना सिंह द्वारा वर्षों तक किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें याद किया। उनकी समर्पण भावना और मरीजों के प्रति अपनापन सभी को भावुक कर गया और कई लोग उनकी याद में रो पड़े।
मैना सिंह ने इस मौके पर कहा, “इस गांव में काम करना मेरे लिए एक परिवार के साथ रहने जैसा अनुभव रहा। गांववालों ने मुझे हमेशा बहन जैसा सम्मान दिया और मैंने भी उन्हें अपने परिवार की तरह माना। यह रिश्ता मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।”
सीएचओ श्वेता चौधरी ने भी मैना सिंह के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा, “मैना सिंह ने न केवल एक स्वास्थ्यकर्मी के रूप में बल्कि एक मार्गदर्शक और परिवार के सदस्य की तरह काम किया। हम उन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे।” विदाई समारोह में गांव के लोगों ने मिलकर उन्हें सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं।