वाराणसी
रंगोली बनाकर मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

वाराणसी। संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन एवं परिवर्तन समाज विकास समिति ने मिलकर 24 जनवरी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के उपलक्ष्य में रंगोली उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था ने रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली एवं माता आनंदमई घाट वाराणसी के सामने रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम आयोजक जिला संयोजक प्रदीप सोनी ने बताया कि, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रंगोली उत्सव ‘उमंग’ का आयोजन पूरे देश भर में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, विनय मालवीय जी ने बताया कि देश भर में 50 से अधिक विशेष स्थानों पर भागीदार टीमें रंगोली की सजावट कर रही है। आज़ादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस दिन को हर साल ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। और इस वर्ष इस दिन को यादगार बनाने के लिए, आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तौर पर बालिकाओं के लिए उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में, यह प्रस्तावित किया गया है कि, भाग लेने वाली टीमें देश की महिला स्वतंत्रता सेनानियों, समाजसेवी, राष्ट्र प्रेमी के नाम पर सड़कों और चौराहों पर रंगोली सजाएंगी। देश भर में 50 से अधिक स्थानों पर रंगोली की सजावट की जा रही है। यह आयोजन ‘बालिका दिवस’ और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने का यह एक शानदार अवसर होगा। संस्था सचिव शशि शंकर पटेल ने बताया कि प्रियांशी सोनी, किंजल मौर्या, प्रगति, चंचल शर्मा, प्रीति सोनकर, सीमा, श्रेया विश्वकर्मा, पायल पटेल, कशिश सिंह, रानी गुप्ता, नेहा कुमारी, हेमा शुक्ला, अनामिका आदि बच्चों ने रंगोली उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।