गाजीपुर
ऑपरेशन सिंदूर से सेना और प्रधानमंत्री पर देश को गर्व : प्रमोद वर्मा

जखनियां (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड रविवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने युवा व्यापारियों के साथ सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर श्री वर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।
प्रमोद वर्मा ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” ने भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता, रणनीतिक कौशल और पराक्रम को वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि अब भारत आतंकवाद का जवाब प्रतीक्षा से नहीं, बल्कि सीधी कार्यवाही से देता है। सेना ने आतंकवादियों के अड्डों को तबाह कर यह संदेश दे दिया है कि भारत का संकल्प आतंकवाद का समूल अंत करना है।
उन्होंने कहा कि इस साहसिक सैन्य कार्रवाई से देश में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ गई है और हर नागरिक ‘तिरंगा यात्रा’ के भाव में डूबा हुआ है। वर्मा ने बताया कि स्वदेशी तकनीक और रणनीति के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमाओं के भीतर वायुसेना की हवाई पट्टियों व आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एक ऐतिहासिक मिशन को अंजाम दिया। इससे भारत ऐसा पहला देश बना जिसने परमाणु हथियार संपन्न देश के भीतर घुसकर सैन्य कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से प्रमोद वर्मा ने कहा, “अब भारत रिएक्ट नहीं करता, एग्जीक्यूट करता है,” और यह बात ऑपरेशन सिंदूर ने सिद्ध कर दी है। उन्होंने अपील की कि देशवासी एकजुट रहें और आतंकवाद व नक्सलवाद के विरुद्ध चल रही सैन्य कार्रवाई में सेना का पूर्ण समर्थन करें।
इस मौके पर अशोक गुप्ता, बिंदु गुप्ता, जितेंद्र चौहान, कृष्ण गुप्ता, शुभम गुप्ता, सनी राम, अरविंद राम, सदानंद राम, अमित गुप्ता, आयुष गुप्ता, अमन वर्मा, सोमेश्वर वर्मा, छोटू कसेरा, अजीत गुप्ता, अभिनव गुप्ता, रामदुलारी देवी, बंटी गुप्ता समेत अन्य व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।