गाजीपुर
मंत्री विजय शाह की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

जखनियां (गाजीपुर)। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा करनल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीव्र आक्रोश देखा गया। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के संयुक्त नेतृत्व में तहसीलदार जखनिया को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। बताया गया कि उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है, इसके बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मध्य प्रदेश सरकार मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय है।
सुनील राम ने कहा कि यह केवल करनल सोफिया कुरैशी का नहीं, बल्कि देश की सभी बेटियों के सम्मान का मामला है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी और अंतिम सांस तक संघर्ष करेगी। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने भी इस मुद्दे पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अपने ग़लत नेताओं को बचाने का कार्य करती रही है, और यह उसका नियमित आचरण बन चुका है।
इस अवसर पर एआईसी के रविकांत राय, पीसीसी के जनक कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष महबूब निशा, मीडिया प्रभारी आलोक सिंह यादव, जिला महासचिव बृजेश कुमार गौतम, मीडिया सह प्रभारी सर्वानंद चौबे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सादात के अध्यक्ष सतिराम सिंह, मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णानंद तिवारी, जिला सचिव महेशराम, अरविंद पांडे, रामाधार गिरी, अच्छे लाल कनौजिया, चंद्रभान सिंह, जावेद आलम चौहान, युवक कांग्रेस के मोहन राजभर, अमित पांडे, अरुण कुमार लाल, राजेंद्र पांडे, सूर्यभान सिंह, पूर्णमासी साहनी, मोती चंद, चंद्रशेखर राम सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराना और देश की बेटियों के सम्मान की रक्षा हेतु कठोर कदम उठाने की मांग करना था।