सोनभद्र
पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, गांव में पसरा मातम

चोपन (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र चोपन के गड़वानी गांव में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक तेंदू के पेड़ पर एक युवक और एक युवती के शव फंदे से लटके पाए गए। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया।
मृतकों की पहचान गांव के ही अशोक खरवार (19 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण खरवार और सीता कुमारी (18 वर्ष) पुत्री रामसागर खरवार के रूप में हुई है। दोनों गड़वानी गांव के निवासी थे और प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा। सीओ सिटी डॉ. चारु द्विवेदी और थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से गड़वानी गांव और आसपास के इलाकों में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण यह जानने को लेकर बेहद व्याकुल हैं कि आखिर ऐसे कौन से हालात बने, जिससे इन दोनों युवाओं को जान देने का कदम उठाना पड़ा।