Uncategorized
भारतीय मजदूर संघ वाराणसी ने कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त को दिया ज्ञापन
भारतीय मजदूर संघ केंद्र के निर्देश पर आज भारतीय मजदूर संघ वाराणसी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री एमपी सिंह एव प्रदेश अध्यक्ष श्री विशेश्वर राय के नेतृत्व में कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त श्रीमान नीरज श्रीवास्तव को पेंशन से संबंधित ज्ञापन सौंपा को ज्ञापन सौंपा । जिसमे ईपीएफओ-95 के विषय को लेकर पूरे देश भर के ईपीएफओ के ऑफिस में राशि बढ़ोतरी को लेकर,न्यूनतम पेंशन 1000 रूपये से ₹5000 तक बढ़ाने के लिए जिससे लगभग 65 लाख पेंशन धारी लाभान्वित होंगे। पेंशन को प्राइस इंडेक्स के साथ जोडा जाय साथ ही मूल वेतन का 50% पेंशन हो एवं हर पेंशन धारी को समान योजना के अंतर्गत भी लाया जाने की मांग की गयी ।
आज के इस प्रतिनिधि मंडल में भारतीय मजदूर संघ वाराणसी के नेतृत्व मे जिले के संबद्ध अनेक क्षेत्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओ ने माननीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन भविष्य निधि आयुक्त महोदय को सौंपा ।
आज के इस कार्यक्रम मे सर्वश्री डा. दूधनाथ प्रदेश उपाध्यक्ष, राम किशन गुप्ता संभाग प्रमुख ,राकेश पाण्डेय विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ,काशी क्षेत्र,वाराणसी,नरेन्र्द मिश्रा जिला संगठन मंत्री, ए पी शुक्ला जी गोपाल गिरी,महेन्द्र पाल के साथ अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री राकेश पाण्डेय ने वित्तमत्री भारत सरकार से मांग किया कि कर्मचारी भविष्य निधि से संबंधित पेंशन विषमताओ को जल्द से जल्द दूर किया जाए ।अध्यक्षता श्री अयोध्या प्रसाद शुक्ला जी वाराणसी ने एवं संचालन श्री राकेश पाण्डेय ने किया ।