अपराध
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार
एटा। बरेली एसटीएफ और एटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान तीन अंतरजनपदीय असलहा तस्कर गिरफ्तार किए गए। फैक्ट्री से तमंचे, कारतूस, खोखा, असलहा निर्माण के उपकरण और एक ऑटो बरामद हुआ है।
बरेली STF को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस के साथ नगला चंदन इलाके में छापेमारी की गई। पकड़े गए तस्करों में सीनू और मीनू निवासी गांव बांकनेर (थाना कोतवाली, कासगंज) तथा मोर सिंह निवासी शांति विहार (थाना सुभाष नगर) शामिल हैं। पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर फैक्ट्री से 315 बोर के 11 तमंचे, .32 बोर का एक तमंचा, चार अर्धनिर्मित तमंचे, दो कारतूस, दो खोखा, असलहा बनाने के उपकरण और एक ऑटो बरामद किया गया।

पुराने असलहों की मरम्मत कर होते थे सौदे
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी अवैध शस्त्र तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं। ये न सिर्फ नए तमंचे बनाते थे, बल्कि पुराने और खराब हो चुके असलहों की मरम्मत कर उन्हें भी बाजार में बेचते थे। तैयार असलहे एटा से अलीगढ़ और बरेली के बाजारों में सप्लाई किए जाते थे। इससे कमाए गए पैसों का उपयोग आरोपी अपने परिवार के खर्च और मौज-मस्ती में करते थे।
इस सफलता में कोतवाली नगर प्रभारी अमित कुमार और STF फील्ड इकाई बरेली की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।
