वाराणसी
मुकीमगंज की दुर्दशा पर नगर निगम मौन, जलजमाव से लोग परेशान
वाराणसी। जनपद के राजघाट मार्ग के मुकीमगंज क्षेत्र में इन दिनों जलजमाव से स्थानीय लोग बुरी तरह प्रभावित है। यह मुख्य मार्ग ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के लिए रोज की परेशानी का कारण बन चुका है। सड़क पर इतना पानी भर गया है कि लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह पूजा-पाठ के लिए निकलने वाली महिलाएं भी इस रास्ते से गुजरने से कतराने लगी हैं। स्कूली बच्चे रोज़ इसी जलमग्न रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं क्यूंकि इसी पानी में खुले बिजली के तार भी देखे गए हैं, जो किसी भी समय जानलेवा हादसे का कारण बन सकते हैं।

Continue Reading
