संभल
समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहेब के अपमान पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन

संभल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शंकर स्कूल चौराहे पर उनका पुतला दहन किया गया। यह विरोध जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और अखिलेश यादव की तुलना करते हुए दोनों का आधा-आधा फोटो लगाना बेहद निंदनीय है। जो व्यक्ति अपने पिता का सम्मान नहीं कर सका, वह संविधान निर्माता का क्या सम्मान करेगा।
यह व्यवहार अस्वीकार्य है और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी ने इस अपमानजनक कृत्य के विरोध में ज़िले भर में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
इस अवसर पर अर्जुन वाल्मीकि, विपिन गुप्ता, मुकुल कुमार रस्तोगी, जयप्रकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सोनू चल, ऋतिक, महावीर, कशिश कौशल, शोभित गुप्ता, गोपाल शर्मा, सुनील राजपूत, आलोक भारती सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।अगर आप चाहें तो मैं इसका सोशल मीडिया पोस्ट या शॉर्ट्स स्क्रिप्ट वर्जन भी बना सकता हूँ।
