Connect with us

मिर्ज़ापुर

ईंट भट्ठे पर हत्या कर फेंका शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Published

on

मिर्जापुर। जनपद के थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम भोरमार माफी में ईंट-भट्ठा के पास मिले एक व्यक्ति के शव से सनसनी फैल गई थी। इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को वादिनी गीता, पत्नी स्वर्गीय शंकर निवासी भोरमार माफी, थाना अदलहाट, ने अपने पति की मारपीट से मृत्यु होने के संबंध में नामजद तहरीर दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट में मु0अ0सं0-120/2025, धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

गहन सुरागरसी, पतारसी एवं इलेक्ट्रॉनिक व भौतिक साक्ष्य संकलन के दौरान पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस ने ग्राम कोलउन्द के पास न्यू अहरौरा रेलवे स्टेशन आउटर क्षेत्र से दो अभियुक्तों, छोटू कुमार पुत्र प्रेमनाथ तथा रविन्द्र भारतीय पुत्र प्रेमनाथ, दोनों निवासी भोरमार माफी, को 28 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:40 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से रक्तरंजित कपड़े भी बरामद किए गए हैं।

Advertisement

पूछताछ में अभियुक्त रविन्द्र भारतीय ने स्वीकार किया कि दिनांक 27 अप्रैल को गांव में मैच देखते समय शराब पीने की बात पर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में रात के समय शंकर को शराब के नशे में गाली देने पर उन्होंने और उनके भाई ने मिलकर मारपीट की। बाद में ईंट-भट्ठे पर ले जाकर शंकर के सिर पर ईंट से वार किया गया। दोनों अभियुक्त शराब के नशे में थे और शंकर को बेहोश समझकर वहीं छोड़कर चले गए थे, लेकिन सुबह उसकी मृत्यु की सूचना मिली।

पुलिस ने नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजने की कार्रवाई पूर्ण कर ली है।

इस कार्रवाई में थाना अदलहाट के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा तथा निरीक्षक अपराध रामप्रीत यादव व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa